साम्बा: लॉकडाउन के दौरान एक तरफ़ जहां लोग अपने घरों पर रहकर कोरोना वायरस के असर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लगातार घरों से बाहर निकलने पर सबके लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं. ऐसा ही एक अजीबोग़रीब मामला साम्बा में देखने को मिला. जहां हरियाणा के अंबाला से ट्रकों में सफ़र कर एक युवक अपने घर साम्बा पहुंच गया. हालांकि पुलिस ने जानकारी मिलते ही उसे क्वारंटाइन के लिए भेज दिया.

मामला बुधवार का है. साम्बा पुलिस को सूचना मिली कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर एक शख़्स हरियाणा के अंबाला से सांबा के घगवाल इलाक़े में पहुँचा है. पुलिस के यह भी सूचना मिली कि हरियाणा से साम्बा पहुंचने के लिए इस शख्स ने रास्ते में प्रशासन द्वारा घोषित कई रेड जोन इलाको इलाकों को भी पार किया है.

इस सूचना पर पुलिस हरकत में आ गयी और तुरंत ही स्वर्ण सिंह पुत्र जबार सिंह निवासी मगू चक, घगवाल तक पहुंच गयी. उसे तुरंत ही मेडिकल चेकअप पर ले जाने के बाद क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने हरियाणा के अंबाला से अपने घर साम्बा पहुंचने के लिए ज़रूरी सामान लेकर आ रही ट्रकों का सहारा लिया.

साम्बा पुलिस के मुताबिक स्वर्ण सिंह ने यह भी क़ुबूल किया है कि वो जानता है कि कोरोना वायरस जीवन के लिए खतरनाक है. लेकिन इसके बावजूद उसने हरियाणा से घगवाल तक की यात्रा करके लापरवाही को अंजाम दिया. ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में साम्बा पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ खिलाफ आईपीसी की धारा 269/270/188 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि जम्मू में कोरोना वायरस प्रभावित इलाक़ों के ज़ोन डिसाइड किए हैं. रेड ज़ोन सबसे अधिक प्रभावित इलाक़े होते हैं. स्वर्ण सिंह ने इस सफ़र के दौरान रेड ज़ोन इलाक़ों इलाक़ों को भी पार किया था.