इलाहाबाद: संगम के शहर इलाहाबाद में बुधवार को सरकारी अमले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भैंसों के झुंड ने योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के काफिले को बीच सड़क रोक लिया. भैंसों के झुंड के सड़क पर आ जाने से मंत्री सुरेश खन्ना का काफिला कुछ देर के लिए रुक गया. भैंसों की वजह से रुके कैबिनेट मंत्री के काफिले में एक और मंत्री गिरीश यादव के साथ ही इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और कमिश्नर डॉ. आशीष गोयल समेत करीब आधा दर्जन आईएएस अफसर मौजूद थे. हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस नगर विकास विभाग और नगर निगम पर शहर में आवारा पशुओं को रोकने की ज़िम्मेदारी है, उन्हीं के मुखिया के काफिले को भैंसों के झुंड ने रोक कर हड़कंप मचा दिया.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार को इलाहाबाद में कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे. सर्किट हाउस से अपने विभाग के राज्यमंत्री गिरीश यादव, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी और कमिश्नर समेत तमाम विभागों के बड़े अफसरों के साथ निकलकर वह संगम पर निरीक्षण के लिए जाने लगे, तभी जार्ज टाउन इलाके में भैंसों के झुंड ने उनके काफिले को रोक लिया. सात- आठ भैंसों का झुंड सड़कों पर घूमते हुए उनके काफिले के सामने आ गया. सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री की गाड़ी को किसी तरह आगे निकलवा दिया, लेकिन दूसरे मंत्री और कमिश्नर समेत काफिले की तमाम गाड़ियां फिर भी फंसी रहीं.
बहरहाल मंत्री सुरेश खन्ना ने इसके बाद संगम समेत शहर के तमाम स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया. उन्होंने अफसरों को सभी काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि कुंभ के लिए हुए विकास कामों का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी से कराए जाने की तैयारी है.