लखनऊ: करीब दो महीने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. उन्हें दिल्ली एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. चारो तरफ उनके ठीक होने की दुआएं मांगी जा रही थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी रहे यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक कविता शेयर की है जिसके साथ एक कैप्शन भी है जिसमें लिखा है... पूरे देश के लोगों के दिलों पर राज करने वाले अटल जी नहीं रहे. वे सच्चे राजनेता, असाधारण वक़्ता , मर्म स्पर्शी कवि, युवाओं के प्रेरणा स्रोत महामनीषी थे। भारत के राजनीति का इतिहास अटल जी के बिना पूरा नहीं हो सकता है। एेसे महामानव को भावभीनी श्रद्धांजलि.
बता दें कि बाजपेयी की नाजुक तबीयत को लेकर वो बहुत चिंतित थे और उनके लिए दुआ मांगते रो भी पड़े थे. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व के बारे में बात करते उन्होंने कहा कि गुणों से अटल जी को परिभाषित नहीं किया जा सकता. वो एक विराट व्यक्तित्व थे.
दिनेश शर्मा ने बताया कि मेरी चुनाव सभा में अटल बिहारी वाजपेयी ने भाषण दिया था. मुझे मेयर पद के लिए नामित किया गया था. मेरे लिए लोगों से बात करते हुए अटल जी ने कहा अगर मैं सिर्फ कुर्ता पहनू तो कैसा लगेगा. लोगों ने कहा अच्छा नहीं लगेगा. फिर अटलजी ने कहा सांसद बनाकर आप लोगों ने मुझे कुर्ता तो पहना दिया अब पायजामा नगर निगम का है. इसे मेयर बनाकर पायजामा भी पहना दो.
दिनेश शर्मा ने कहा उसके बाद जहां भी प्रचार के लिए गया लोगों ने कहा अटलजी को कुर्ता तो दे दिया है, अब पायजामा भी देंगे. जाओ निश्चिंत रहो. दिनेश शर्मा ने कहा जहां चुनाव में लोग तरह-तरह की तरकीबें अपना रहे थे वहीं, मैं अटलजी के एक वाक्य से जीत गया.