नई दिल्ली: तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी के बाद लालू यादव का परिवार परेशान है. उनके इस कदम के बाद परिवार में मची उथल-पुथल को खत्म करने के लिए यूपी के विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा अर्चना की गई. इस बीच लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने तेज प्रताप को लेकर कहा कि यह मामला व्यक्तिगत है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार इस मामले को सुलझाने में सक्षम है.

शनिवार को अपने तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से मिलने रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में पहुंच थे. उनके साथ उनकी बहन रागिनी और जीजा राहुल भी आए थे. पिता से मिलकर निकलने के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता है.

वहीं कुशवाहा समाज ने शनिवार को नीतीश कुमार के खिलाफ जुलूस निकाला. इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठी चार्ज किया. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार की लाठी से कौन बचा है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर उनके लिए नीच शब्द प्रयोग करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद कुशवाहा ने मांग की कि नीतीश अपने शब्द वापस लें.

शनिवार को पटना में कुशवाहा के समर्थकों ने जुलूस के दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. जुलूस में उपेन्द्र उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, कुशवाहा समाज को नीच कहना बंद करो, कुशवाहा समाज जिंदाबाद, पलटू राम मुर्दाबाद, चोर-उच्चकों की सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगे. गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता राजभवन मार्च के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर ही रोके रखा.