नई दिल्ली: अपने कार्यकाल के खत्म होने के नौ महीने पहले ही सोमवार को आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ लंबी खींचतान के बीच आरबीआई गर्वनर ने अपना इस्तीफा दे दिया. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बहाने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने आरोप लगया कि आरबीआई जैसी संस्थाओं को भ्रष्टाचार और बेईमानी के लिए मजबूर किया जा रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ''पहले CBI और अब RBI.. गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े से यह तो साफ है कि 70 वर्षों में पहली बार इन संस्थाओं को संगठित लूट, प्रतिशोध, भ्रष्टाचार और बेईमानी के लिए मजबूर किया जा रहा है. इन्हें जल्दी भगाओ अन्यथा इनके हाथों सब संवैधानिक संस्थाएँ, मूल्य और मर्यादाएँ खत्म हो जायेंगी.''

बता दें कि उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 तक था. उर्जित पटेल ने अपने इस्तीफे पर कहा, ''मैंने व्यक्तिगत वजह से अपने पद से इस्तीफा देने का फैसले किया, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर काम किया.''

यह भी देखें