पटना: बिहार विधानसभा की कैंटीन में लालू यादव के दोनों लाल तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव एक साथ पहुंचे. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक टेबल पर बैठे और एक साथ डोसा खाया. दोनों भाई ने एक दूसरे को डोसा भी खिलाया. दोनों ने कहा कि हम साथ हैं.

Continues below advertisement

आरजेडी के विधायकों ने भी लिया डोसे का आनंद

तेजप्रताप यादव जब सत्ता में थे और स्वास्थ्य मंत्री थे तब कैंटीन का निरीक्षण करते रहते थे और आज उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी को विधानसभा की कैंटीन ले गए और डोसा खिलाया. दोनों भाइयों ने कैंटीन का निरीक्षण भी किया. ये देखकर वहां कई और विधआयक पहुंच गए. आरजेडी के विधायकों ने भी तेजस्वी और तेजप्रताप ने साथ डोसा का आनंद लिया.

Continues below advertisement

तेजस्वी यादव को आई बचपन की याद

विधानसभा की कैंटीन में नहीं आने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा बहुत पहले कैंटीन में आए थे लेकिन जब से विधानसभा की नई कैंटीन बनी है तब से वह इसके अंदर नहीं आए थे. कैंटीन में डोसा खाने के बाद तेजस्वी यादव को अपने बचपन की भी याद आई . उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे और दोनों भाई छोटे थे तब कभी-कभी वह विधानसभा आते थे और यहां की बनी मिठाइयां खासकर लड्डू और गुलाब जामुन उन्हें काफी पसंद आता था.

तेजप्रताप यादव को पंसद आया नई कंटीन का खाना

विधानसभा के डोसे की तारीफ करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां का डोसा काफी अच्छा होता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां कभी-कभी डोसा खाते हैं. साथ ही तेजस्वी ने कैंटीन की व्यवस्था में और सुधार की बात भी कही. विधानसभा के कैंटीन में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ डोसा खाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब मंत्री थे तब डोसा खाने आया करते थे. नई कैंटीन में पहली बार आए हैं और यहां का खाना उन्हें बेहद पसंद है.