पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए आज रांची के लिए रवाना हुए. पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव ने कहा मुजफ्फरपुर चमकी बुखार से बच्चों की हो रही मौत पर कहा कि नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह से नाकाम है. सरकार को इन सब चीजों को देखना चाहिए लेकिन सरकार इस मामले को पूरी फेलियर होती जा रही है.
तेजप्रताप यादव ने कहा कि चमकी बुखार को लेकर छात्र राजद 23 जून को राजभवन के लिए मार्च निकालेगा. इससे पहले तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था, ''सुशासन बाबू, माना कि ये 5-10 वर्ष के मासूम बच्चे किसी दल के वोटर नहीं हैं लेकिन क्या इन सैकड़ो मासूमों की जान आपके सुशासन की जिम्मेदारी नहीं हैं ? नीतीश बाबू हम राजनीति बाद में कर लेंगे अभी इन मासूमों की जिंदगी ज्यादा जरूरी है. कुछ भी कीजिए इन बच्चों को बचा लीजिए...''
बता दें कि बिहार में चमकी बुखार यानि एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) की वजह से अब तक 155 बच्चों की मौत हो चुकी है और केवल मुजफ्फरपुर में 120 बच्चों की जान चली गई है. 16 जिलों में दिमागी बुखार (एईएस) के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि एक जून से राज्य में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के 626 मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी देखें