मथुरा: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को फिर वृंदावन पहुंच गए. तेज प्रताप दोपहर बाद तक वहीं रहे. तेज प्रताप पत्नी एश्वर्या से तलाक के लिए अदालत में अर्जी लगाने को लेकर चर्चा में हैं. गले में कंठी माला पहने और माथे पर तिलक लगाए और सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने दिखे.


तेज प्रताप यादव के तलाक पर बोले तेजस्वी- ये व्यक्तिगत मामला, परिवार इसे सुलझाने में सक्षम


वृंदावन की संकरी गलियों से निकलते हुए जब कुछ पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो तेज प्रताप ने कहा - ‘मुझे अपनी जिंदगी जी लेने दो भाई. मैं शांति की तलाश में हूं. उसमें अनावश्यक हस्तक्षेप न करें.’ वे शनिवार को करीब एक बजे अचानक वृन्दावन के केशी घाट पहुंचे. तेज प्रताप ने पौन घण्टे तक अपने मित्रों के साथ केशी घाट पर नौका विहार किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. शुक्रवार को भी तेज प्रताप मथुरा और वृंदावन आए थे.


तेज प्रताप ने रखी शर्त, परिवार जब तक तलाक का समर्थन नहीं करेगा, घर नहीं लौटूंगा