शाहजहांपुर: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार के आरोप में एसआईटी लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी सिलसिले में अब एसआईटी ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा के तीन दोस्तों और उसके कॉलेज के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने छात्रा के जिन दोस्तों से पूछताछ की है उसमें वह लड़का भी शामिल है जो राजस्थान में लड़की की बरामदगी के वक्त उसके साथ था.

बता दें कि एसआईटी ने छात्रा के जिन दोस्तों से पूछताछ की है वो सभी उसके साथ कार में उस वक्त मौजूद थे जब उसने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाते हुए वीडियो शूट किया था. एसआईटी ने विधि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम परिसर में स्थित दूसरे कॉलेज के प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की है. विशेष जांच टीम ने कॉलेज के दो कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया.

कथित पीड़िता के पिता ने ये कहा 

इस बीच, स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में कथित पीड़िता के पिता ने कहा, ‘‘मेरी बेटी ने साक्ष्य के तौर पर चिन्मयानंद का मालिश कराते हुए वीडियो एसआईटी को दिया था, मगर एक साजिश के तहत सोशल मीडिया पर यह वीडियो और उसके स्क्रीनशॉट पोस्ट किए जा रहे हैं.’’ कथित पीड़िता के पिता ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर जो स्क्रीनशॉट और वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं वे साक्ष्य तो मेरी बेटी के ही पास थे. यह एक साजिश है और वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट को भी बताएंगे और पूरे मामले की जांच कराने का अनुरोध करेंगे.’’

स्वामी चिन्मयानंद के साथ आए हिंदू महासभा के ओम 

वहीं, दूसरी ओर रविवार को स्वामी चिन्मयानंद के पक्ष में हिंदू महासभा के तथाकथित नेता ओम ने कहा, ‘‘उन्होंने छह दिसंबर को राम मंदिर का निर्माण करने की घोषणा की है, ऐसे में अगर स्वामी चिन्मयानंद को कुछ हो जाता है तो मंदिर निर्माण में रोड़ा पैदा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्वामी चिन्मयानंद पर दर्ज झूठा मुकदमा रद्द होने वाला है. चिन्मयानंद को दुष्कर्म के मामले में फंसाया जा रहा है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी फंसाया जाएगा इसलिए वह उत्तर प्रदेश सरकार से चाहते हैं कि चिन्मयानंद के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं कराया जाये और यदि दर्ज हो जाता है तो उसे खत्म कराएं.’’

ओम ने कहा, ‘‘कथित पीड़िता यहां से जाकर दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिली और उन्हीं के दबाव में स्वामी चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.’’ गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज में पढ़ने वाली कानून की एक छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल कर गंभीर आरोप लगाए थे. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में का संज्ञान लिया और कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन किया जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की तारीफ की

2 बार कश्मीर जाने से रोके जा चुके गुलाम नबी ने खटखटाया SC का दरवाजा, परिवार से मिलने की इजाजत मांगी

वायुसेना को मिलना शुरू हुआ स्पाइस 2000 बम, बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया गया था इसका इस्तेमाल