कुशीनगर: चंडीगढ़ से ट्राई साइकिल से 9 दिन की यात्रा करने के बाद एक दिव्यांग यूपी के कुशीनगर पहुंचा है. अपने परिवार का पालन करने के लिए सुनील (दिव्यांग) चंडीगढ़ कमाने निकला था लेकिन कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण उसको वापस लौटना पड़ा. घर लौटे सुनील के हाथ में पैसे और सामान तो नहीं बल्कि छाले दिखाई दिए.

मोतिहारी का रहने वाला सुनील दोनो पैर से दिव्यांग है. उसके घर की माली हालत खराब होने की वजह से वह चंडीगढ़ काम करने चला गया. उसके परिवार में माता-पिता और भाई-बहन मिलाकर कुल 5 सदस्य हैं. सुनील चंडीगढ़ में पान गुटका व सुर्ती बेचकर न केवल परिवार की भरण पोषण करता रहा बल्कि भाई व बहन की शादी भी उसी ने की. सब कुछ ठीक होने के बाद वह पिछले साल उसने अपने भाई को भी चंडीगढ़ बुला लिया.

वहीं कोरोना के चलते लॉकडाउन के बाद सुनील की जिंदगी में पहाड़ टूट पड़ा. छोटा रोजगार करने वाला यह दिव्यांग बेरोजगार हो गया. रोजगार छिनने के बाद उसने अपने भाई को ट्रक से घर भेज दिया. 9 दिन मे सुनील चंडीगढ़ से लगभग 1100 किमी दूर कुशीनगर पहुंचा. सुनील का कहना है कि चंडीगढ़ से आते समय रास्ते में सैकड़ों लोगों ने उसे जलपान कराया.साथ ही उसको लोगों से सहयोग मिला.

ये भी पढ़ें-

KBC Question: बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ से जुड़ा है KBC का ये सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

जम्मू-कश्मीर: आबकारी विभाग से नहीं मिला आदेश, शराब की दुकानें रहीं आज बंद