प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजुलता कटियार की गिरफ्तारी के विरोध में आयोग के कर्मचारी आज लगातार दूसरे दिन भी अपना कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर हैं और आयोग दफ्तर के कैम्पस में धरने पर बैठे हुए हैं. ये कर्मचारी अंजूलता कटियार के पक्ष में लामबंद हैं और उन्हें फ़ौरन रिहा किये जाने की मांग कर रहे हैं.

हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि एसटीएफ ने अंजूलता को बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया है, जो गलत है. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने मामले की जांच यूपी एसटीएफ से वापस लेकर सीबीआई से कराए जाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अंजू कटियार को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक वह हड़ताल पर बने रहेंगे और कोई कामकाज नहीं करेंगे.

परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार की गिरफ्तारी के बाद यूपी लोकसेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं को रद्द किये जाने और चेयरमैन व सचिव समेत बाकी ज़िम्मेदार लोगों को आयोग से हटाए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी है.

दर्जनों की संख्या में प्रतियोगी छात्र आज भी प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं. प्रतियोगी छात्रों ने आज के प्रदर्शन के दौरान प्रतीकात्मक तौर पर भीख भी मांगी और यह संदेश दिया कि यूपी लोकसेवा आयोग में जिस तरह से कामकाज व गड़बड़ियां हो रही हैं, उससे आने वाले दिनों में उन्हें इसी तरह से भीख मांगने को मजबूर होना पड़ेगा.

हालांकि पिछले दो दिनों के मुकाबले आज प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों की संख्या काफ़ी कम है. छात्रों के प्रदर्शन के मद्देनजर आज भी आयोग दफ्तर के बाहर पुलिस व पीएसी के साथ रैपिड एक्शन फ़ोर्स को लगाया गया था. प्रतियोगी छात्र जेल भेजी गई परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार के दो साल के कार्यकाल के दौरान हुई सभी भर्तियों को रद्द किये जाने और दूसरे ज़िम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.