लखनऊ: हाल ही में समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाली विधान परिषद की पूर्व सदस्य सरोजनी अग्रवाल शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

सरोजिनी अग्रवाल का राजनीतिक सफर

बीजेपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार साल 1995 से समाजवादी पार्टी में काम करने वाली डॉ सरोजनी अग्रवाल 1995 से 2000 तक मेरठ की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं. साल 1996 से 2010 तक समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और साल 2009 से 2015 तक समाजवादी पार्टी से एमएलसी रहीं. इसके साथ ही साल 2015 में वो फिर समाजवादी पार्टी से एमएलसी चुनी गई अभी हाल में ही उन्होंने एमएलसी पद से त्याग पत्र दिया था. सरोजनी अग्रवाल पेशे से डॉक्टर हैं.

जिनको पार्टी से जाना है चले जाएं, बहाना ना बनाएं: अखिलेश यादव

जागी योगी सरकार: बीआरडी कॉलेज का प्रिंसिपल सस्पेंड, मंत्री ने कहा-सिर्फ ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं 

Reaction: गोरखपुर ट्रेजडी पर हर तरफ से घिरी योगी सरकार, किसी ने मांगा इस्तीफा तो किसी ने बताया 'नरसंहार'