लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज नहीं है. आम जनता डर और दहशत के साये में जीने को विवश है. समाज का कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था बुरी तरह विफल है.

यादव ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के विधायक निवास स्थित फ्लैट से चोरी यह साबित करता है कि अपराधियों के हौसले बढ़ गये हैं.

शामली में यूपी 100 पुलिस वाहन से खींच कर भीड़ द्वारा हत्या किये जाने की घटना शर्मनाक और दुःखद है. हत्या, लूट, बलात्कार से प्रदेश में अराजकता व्याप्त है. जेल में अपराधियों की दबंगई चलती है. फिरौती और अवैध वसूली, अवैध खनन पर कोई लगाम नहीं.

प्रदेश की बदहाल व्यवस्था को ठीक करने की जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पूरी भाजपा सरकार अन्य राज्यों के दौरे पर है. प्रदेश सरकार का रवैया संवेदनहीन है. गौरतलब है कि मंगलवार को शहर के वीआईपी इलाके डालीबाग स्थिति सपा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम के सरकारी आवास में चोरी हो गयी थी.

'सीएम योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक भावनाएं भड़का रहे हैं'

समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया. सपा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 'प्रदेश और उसकी समस्याओं पर बहुत कम ध्यान दे रहे हैं और चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक भावनाएं भड़का रहे हैं.' सपा प्रवक्ता अब्दुल हाफिज गांधी ने कहा कि दुख की बात है कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो 'सीधे व स्पष्ट तौर पर सांप्रदायिक है.'

सीएम आदित्यनाथ द्वारा दिए गए एक चुनावी भाषण का जिक्र करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति किसी राज्य या देश के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के हालात को देखिए. कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. अपराधी जेलों में रंगरेलियां मना रहे हैं. बिजली का संकट लगातार जारी है. किसानों को दरकिनार किया जा रहा है और सड़कें बदहाल हैं. भाजपा को समझना चाहिए कि उसे विकास के मसले पर वोट मिला था न कि सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने और लोगों में, खासतौर से अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने के लिए."