बलिया: अपने विवादित और आपत्तिजनक बयानों के कारण अक्सर मीडिया के सुर्खियों में सुमार रहने वाले यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने आज फिर एक बयान दिया है अबकी बार विधायक के निशाने पर सोनिया गांधी और शिवसेना आ गई हैं. विधायक ने सोनिया गांधी स्वाभिमान हीन राजनीति करने वाला बताते हुए कहा कि सोनिया अगर भूली नहीं होती कि बाला साहब ठाकरे और उद्धव ठाकरे उनके बारे में अमर्यादित टिप्पड़ियां करते थे तो शायद शिवसेना के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाई होती. वहीं शिवसेना को सत्ता का लोभी बताते हुए अमित शाह और मोदी को समाज के भले की राजनीति करने वाला बताया है.
इससे पहले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कहा गोडसे कोई आतंकवादी नहीं था. उससे भूल हुई थी. गोडसे में राष्ट्रहित की भावना थी इसी वजह से महात्मा गांधी की हत्या की भूल उससे हुई. गोडसे के मन में राष्ट्र को सबल और अखंड भारत के रूप में देखने की चाहता थी इसीलिए ये विकृति उसके मन में थी.
बीजेपी विधायक ने कहा कि गांधी जी और नेहरू जी की सद्गुण विकृति के कारण देश की ये दुर्दशा हुई है. जब संस्कृति के आधार पर देश का बंटवारा हुआ एक देश मुस्लिम राष्ट्र घोषित हुआ तो उसी दिन भारत को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित होना चाहिए था.
सुरेंद्र सिंह ने ये प्रतिक्रिया बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के विवादत बयान पर दिया था. लोकसभा में बहस के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताया थ. एसपीजी बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये विवादित टिप्पणी की थी. दरअसल सदन में जब डीएमके सदस्य ए राजा ने चर्चा में भाग लेते हुए नकारात्मक मानसिकता को लेकर गोडसे का उदाहरण दिया तो प्रज्ञा अपनी जगह पर खड़ी हो गईं और कहा कि ‘देशभक्तों का उदाहरण मत दीजिए.’
GDP को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- नाकामी के चलते बर्बाद कर दी अर्थव्यवस्था
दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, आज फिर बढ़ सकता है प्रदूषण स्तर