भुवनेश्वर: सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने  भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को कहा कि पिछले आम चुनाव में जनता ने वंशवाद की राजनीति नकार दी, इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी इससे सीख नहीं ली है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार से कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं सीखी है और यही कारण है कि पार्टी अब भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नेतृत्व चाहती है. एमपी के पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी में नेता नीचे से ऊपर जाते हैं जबकि कांग्रेस एक परिवार से आगे अभी तक नहीं बढ़ पायी है.

बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस सीखना नहीं चाहती. यह हैरान करने वाला है कि सीडब्ल्यूसी अब भी चाहती है कि पार्टी का नेतृत्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी करें.’’ बता दें कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है. जब तक एआईसीसी स्थायी अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर लेती तब तक सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति से चल रही पार्टियों को आम चुनावों में उत्तर प्रदेश और बिहार समेत हर जगह हार मिली. उन्होंने कहा कि लोगों ने पश्चिम बंगाल में भी तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया. लोगों ने राष्ट्रवाद और विकास को चुना है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता चुनना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रही तो पार्टी को कोई नहीं बचा सकता.

CM योगी और मनोहर लाल खट्टर रूस यात्रा पर जाएंगे, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे दल का नेतृत्व

Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर

CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन

पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़