लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेतृत्व अभी तक राजनीतिक शिष्टाचार और लोकतांत्रिक मर्यादाओं से अछूता है.


पार्टी का कहना है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि वह अखिलेश यादव के विरुद्ध अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नहीं करते हैं. उन्हें अपने पद की गरिमा और सामाजिक मूल्यों का भी ध्यान नहीं रहा है. बीजेपी का आवां ही ऐसा है कि उससे राजनीतिक शिष्टाचार की आशा करना व्यर्थ ही है.


'बीजेपी समर्थक बच्चों संग घूमने चले गए इसलिए हार गए कैराना और नूरपुर'


एसपी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को भ्रम है कि वे राजनीति के बड़े पंडित हैं और कभी भी किसी को भी अपना प्रवचन दे सकते हैं. बैठकों में सो जाने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लगता है नींद में अखिलेश जी के खिलाफ बड़बड़ाने की स्थिति में ही बयान कलमबंद कराते हैं. वे भूल जाते हैं कि खुद उनकी पार्टी के ही तमाम बड़े नेता विधानमंडल के अंदर और बाहर अखिलेश की विनम्रता, उदारता और शिष्टता के प्रशंसक हैं.


बीजेपी को पच नहीं रही कैराना और नूरपुर की हार : अखिलेश


चौधरी ने कहा कि सच तो यह है कि अखिलेश यादव की समझ और राज्य के विकास की योजनाओं की नकल करने की योग्यता भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में नहीं है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार होते हुए भी उत्तर प्रदेश में विकास ठप है और समाज का हर वर्ग असंतुष्ट है. राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल है. योगी, मोदी की तरह सिर्फ भाषणों और प्रचार की बदौलत जनता को भरमाते हुए समय पूरा करने में लगे हैं.