लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने आज कहा कि गठबंधन की संभावना अब लगभग खत्म हो गयी है.
अग्रवाल सपा से राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गयी हैं.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लगभग सौ सीटों की पेशकश की गयी थी लेकिन वह 120 सीटें मांग रही है.
अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस से कह दिया गया है कि एसपी 300 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लडेगी.
कांग्रेस ने एसपी के 99 सीटों के ऑफर को ठुकराया सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत कांग्रेस को महज 99 सीट ही ऑफर कर रही थी लेकिन कांग्रेस ने एसपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. जिसपर अखिलेश ने कहा फिर तो गठबंधन नहीं हो सकता है. कांग्रेस की तरफ से किसी बड़े नेता ने नहीं की बातचीत उच्चस्थ सूत्रों की मानें तो एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव इस बात से नाराज थे कि कांग्रेस के तरफ से गठबंधन की बातचीत सीधे तौर पर ना होकर दूतों के जरिए की जा रही थी. हालांकि बीच में एक बार अखिलेश यादव की प्रियंका गांधी के साथ सीधे तौर पर बातचीत हुई थी लेकिन इसके बाद कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने गठबंधन को लेकर उनसे बातचीत नहीं की.