लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में अखिलेश और मुलायम के बीच चल रही वर्चस्व की जंग में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया है. एक तरफ जहां दोनों गुटों की तरफ से चुनाव चिन्ह को लेकर दिल्ली में लड़ाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर कब्जे को लेकर भी कवायद जारी है. चुनाव आयोग के फैसले से पहले समाजवादी पार्टी के दफ्तर पर अखिलेश यादव का कब्जा हो गया है. इतना ही नहीं अब पार्टी में एक नहीं बल्कि दो-दो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं.




मुलायम के ठीक नीचे लगा अखिलेश का नेमप्लेट


दरअसल समाजवादी पार्टी के दफ्तर में जिस कमरे के बाहर मुलायम सिंह का नेमप्लेट लगा था, वहां आज अखिलेश यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाली तख्ती लग गयी है. आपको बता दें कि अखिलेश का यह नेमप्लेट कहीं और नहीं बल्कि मुलायम के नाम के ठीक नीचे लगा है.


पार्टी में दो-दो राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष


इससे पहले पार्टी के भीतर चल रहे रार के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुट के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ में एसपी कार्यालय में अपनी नेमप्लेट लगा दी. वैसे ना तो मुलायम और ना ही शिवपाल यादव का नेमप्लेट अभी पार्टी दफ्तर से हटाया गया है.