दिल्ली की तरफ मुड़ी अखिलेश की साइकिल, कहा- 2019 लोकसभा चुनाव लड़ूंगा
एबीपी न्यूज़ | 29 May 2018 01:08 PM (IST)
अखिलेश यादव ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. साफ है कि सूबे में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अखिलेश दिल्ली की राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. साफ है कि सूबे में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अखिलेश दिल्ली की राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे. अखिलेश यादव फिलहाल राज्य के किसी सदन में सदस्य नहीं हैं. पिछले दिनों उनका विधान परिषद का कार्यकाल खत्म हुआ था. वह पहली बार 2000 में लोकसभा में चुनकर आए थे. अखिलेश उप-चुनावों में सफलता से उत्साहित हैं. उन्होंने कैराना लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में भी जीत का दावा किया है. हालांकि अखिलेश ने उपचुनाव के दौरान ईवीएम में आई खराबी को लेकर केंद्र और राज्य मशीनरी पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने आज कहा, ''जिन इलाकों में हमारे या बीएसपी या आरएलडी के वोटर हैं, उन इलाकों में रणनीति के तहत ईवीएम खराब किए गए.'' अखिलेश ने कहा कि ईवीएम मशीनों पर अब लोगों का भरोसा नहीं रहा. इसलिए अब आने वाला चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए. लोकतंत्र को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है. कांग्रेस भी कहने लगी है और मैं बाकी दलों से भी कहूंगा कि वे मांग करें कि अब आगे बैलेट पेपर से ही चुनाव हो. PICS: आगरा में लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहा है विश्व हिंदू परिषद उन्होंने फिटनेस चैलेंज पर कहा कि मैं किसी को फिटनेस चैलेंज न देता हूं न लेता हूं. लेकिन किसी में दम हो तो दिखायें कोई हमारे जितना साइकिल चला सकता है. अखिलेश ने बंगला खाली किये जाने के सवाल पर कहा कि बंगला खाली कराने से एक चीज तो हो गया कि मेरा घर बनना शुरू हो गया है. अब हमारे घर और सीएम के घर के बीच की दूरी भी कम हो जायेगी. बीम खिसकती रही, इंजीनियर बेखबर रहे और 18 लोगों की जान चली गई