सहारनपुर: महिला सुरक्षा को लेकर य़ूपी सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर में सामने आया है जहां छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने तीन साल पहले स्कूल जाना छोड़ दिया और घर में कैद होकर रह गई है. लड़की के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है.

लड़की के मुताबिक फरमान कबाड़ी नाम का एक शख्स उसे स्कूल आते-जाते समय छेड़ता था. इसके डर की वजह से ही उसने 7 क्लास तक ही पढ़ाई की जबकि वो आगे पढ़ना चाहती थी. लेकिन इसकी डर की वजह से ही आगे नहीं पढ़ पा रही. इस छेड़छाड़ से गुजरते हुये उसे 3 साल हो गए हैं. फरमान पीड़िता के घर के सामने ही दुकान करता है. लड़की ने बताया कि वो आते-जाते जेब से नोट निकाल कर दिखाता है और फब्तियां कसता है.

वहीं लड़की के पिता का कहना है कि मैं अपनी तीनों बेटियों को पढ़ाना चाहता था, पर इसके रोज-रोज के छेड़छाड़ से मैं भी काफी डर गया था. अब मैंने हिम्मत की और आज एसएसपी से इसकी शिकायत की है.

इस बारे में जब SSP सहारनपुर से बात की गई तो उन्होंने सीधे बात करने के बजाए एक रिकार्डेड बाइट भेज दी. जिसमें घटना के बारे में कहा कि आरोप लगाया जा रहा है कि दबंग के कारण एक बच्ची स्कूल नहीं जा पा रही है. स्कूल छुड़वा दिया गया है. प्रार्थी ने अपनी एप्लीकेशन में यह कहा है कि विगत 3 वर्षों से बच्ची स्कूल नहीं जा रही है. जहां तक विवाद की बात है लड़की के घर के सामने कबाड़ी की दुकान है जिस पर आरोप लगाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.