नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवार को दो-दो लाख रूपए की आर्थिक मदद का एलान किया है. उन्होंने बरेली में बस और ट्रक की टक्कर में घायल हुए लोगों को 50,000 रूपए देने की घोषणा भी की है. दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

यूपी: बरेली में दर्दनाक हादसा, NH-24 पर ट्रक से टक्कर के बाद जिंदा जले यात्री, 22 की मौत

   

मोदी ने शोक संदेश में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ बस हादसा दिल-दहलाने वाला है. मैं मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ पीएमओ ने बताया कि उन्होंने यह अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुमोदित की है.

  बता दें कि नेशनल हाईवे 24 पर रोडवेज की एक बस में आग लगने से 22 मुसाफिरों की मौत हो हो गई और कई मुसाफिर बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब बस की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बस में आग लग गई और 22 मुसाफिर जिंदा जल गये. ये आग इतनी भीषण थी कि उसने यात्रिओ को बस से निकलने का मौका ही नहीं दिया और बस में सवार ज्यादातर यात्रिओ की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. ये बस गोंडा डिपो की थी. कैसे हुआ हादसा? रविवार देर रात करीब दो बजे गोंडा डिपो की बस दिल्ली से लौट रही थी. बस चालक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सम्भवत: कुछ भ्रमित होकर बस को गलत तरफ ले गया. तभी इंवर्टिस मोड़ पर लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की बस से जबर्दस्त टक्कर हो गयी.