झांसी: झांसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान एक आदमी के लिए फरिश्ता बनकर आया. जवानों ने प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ते वक्त पटरी पर गिर रहे मुसाफिर को मौत के मुंह से निकाल लिया. पानी लेकर वापस लौट रहे  बुजुर्ग यात्री की राजधानी एक्सप्रेस गंतव्य की ओर रवाना हो रही थी और यात्री दौड़कर कोच में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसला और वो गिर गया इससे पहले कि वो ट्रेन के नीचे आता जवान ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे बचा लिया. दरअसल ये पूरा मामला बीती रात यानि 19 मई का है जब प्लेटफार्म नंबर एक पर नई दिल्ली से विलासपुर जाने वाली 12442 राजधानी एक्सप्रेस 9:30 बजे आकर खड़ी हुई थी. कोच संख्या बी-2 के 72 वर्षीय मुसाफिर केस टली अपने कोच से पीने के पानी और कुछ खाने की सामान की तलाश में प्लैटफॉर्म पर उतरे थे. वापसी में उन्होंने देखा कि ट्रेन चल पड़ी है, यह देख उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
बूढ़े होने के बावजूद उन्होंने पूरी शक्ति से दौड़ लगा दी. वह जैसे ही अपने कोच में चढ़ने को हुए उनका पैर फिसल गया, 1 सेकेंड में ही वह पटरी पर पहुंच जाते मगर वहां अपनी ड्यूटी में एलर्ट आरपीएफ जवान जय प्रकाश यादव और कुलदीप ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए पटरी से महज 6 इंच की दूरी से खींच लिया. यह सारा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया. मौत के मुंह से वापस लौटे मुसाफिर की आंख में आसू थे, वह चलती ट्रेन से ही आरपीएफ झांसी को रुंधे गले से धन्यवाद देते रहे. झांसी एडीआरएम संजय नेगी ने कहा कि आरपीएफ जवान कुलदीप और जेपी यादव को नकद राशि से पुरस्कृत कर दिया गया है. उनकी तत्परता से ही व्यक्ति जान बच सकी. हेडक्वार्टर लेबल पर ही उनकी अनुशंषा के लिए मामला आगे बढ़ा दिया गया है.