पटना: आरजेडी में सबकुछ ठीक नहीं है. एक तरफ जहां पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव राज्य से नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक ही नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक बार फिर गायघाट से आरजेडी विधायक महेश्वर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश की तारीफ की है और आरजेडी को निशाने पर लिया है.
महेश्वर यादव ने कहा कि जल्द ही समाजवादी विचार के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे. गौरतलब है कि वे इससे पहले भी वो आरजेडी को निशाने पर ले चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर बीजेपी के साथ सांठ-गांठ का आरोप लगाया था. बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव अचानक बिहार की राजनीति से कुछ दिनों के लिए गायब हो गए थे. इसको लेकर आरेजडी विधायक ने तेजस्वी को निशाने पर लिया था. इतना ही नहीं महेश्वर प्रसाद ने ये भी दावा किया था कि बिहार में बीजेपी में दो गुट हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी का एक गुट गिरिराज सिंह के नेतृत्व में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रच रहा है.
पटना में हुए जलजमाव को लेकर हुई कार्रवाई, कमिश्नर पद से हटाए गए आनंद किशोर
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए महेश्वर प्रसाद ने कहा कि बिहार में उपचुनाव होने दें. यहां की राजनीति में बहुत बड़ा उलटफेर होने वाला है. उन्होंने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि समाजवादी विचार के नेता जल्द ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होंगे और उनके हाथों को मजबूत करेंगे.
आरजेडी पर सवाल खड़ा करते हुए महेश्वर प्रसाद ने कहा कि पार्टी सही रास्ते पर नहीं चल रही है. उन्होंने खुद को आरजेडी के लिए 'कुजात' बताते हुए कहा, "उप-चुनाव के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। राजद के 80 फीसदी विधायक मेरे विचारों के साथ हैं." उन्होंने दावा किया कि आरजेडी अब पूरी तरह से असफल हो गई है.
यह भी देखें