पटना: नए साल के शुरुआती 48 घंटे के अंदर ही तीन गोलीबारी की घटना ने बिहार की प्रशासन व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है जहां बुधवार को आरजेडी नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि नीतीश जी, विपक्षी पार्टियों के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या हो रही है. आपके राज में हत्या, लूट, अपहरण, यौनाचार जैसी वारदातें तो आम हो चुकी है. कम से कम अपने गृह जिले को तो बचा लीजिए या 2020 के पहले ही बिहार छोड़ने का मन है?
1 जनवरी को इंदल पासवान का अपने ही गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर गांव के ही कुछ युवकों ने इंदर पासवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या की घटना को जहां अंजाम दिया गया वह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. इसके बावजूद भी अपराधी आराम से भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और एक मकान को तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया. भारी संख्या में पहुंचकर पुलिस स्थिति को कंट्रोल कर रही है. घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मची है. घटनास्थल से मृतक आरजेडी नेता का मोटरसाइकिल बरामद किया है. अपराधियों ने आरजेडी नेता की हत्या के बाद शव को घसीटते हुए खेत में फेंक दिया.
यह भी देखें