पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस बात को बल आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के हालिया बयान से मिलता है. रघुवंश प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और पार्टी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान को गैर-राजनीतिक बताया है जिसमें उन्होंने जेडीयू प्रमुख नीतीश के लिए महागठबंधन के रास्ते बंद होने की बात कही है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि जब तक गैर बीजेपी दल एकजुट नहीं होंगे बीजेपी को हराने को लेकर शंका बनी रहेगी.

जेडीयू चीफ नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने पर तेजस्वी यादव के बयान पर रघुवंश प्रसाद ने कहा 'मैं नहीं जानता कि नो इंट्री का दर्खास्त इनके पास आया है. ये नॉन पॉलिटिकल बयान लगता है.’’

आरजेडी के राष्ट्रीत उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने कहा, ‘‘कोई दर्खास्त दिया है. बिना दर्खास्त के खारिज करना.’’ बता दें कि नीतीश ने 2017 में महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी . महागठबंधन में तब जेडीयू के अलावा कांग्रेस और आरजेडी भी शामिल थे.

जानकारी हो कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में नो इंट्री है. उनसे समझौते का सवाल ही नहीं उठता. बता दें कि रघुवंश प्रसाद महागठबंधन में नीतीश कुमार को शामिल करने को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि आरजेडी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और सभी नेता अपने-अपने विचार रखते हैं.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है’

Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं

Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’