पटना: बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार चला रही जनता दल (यूनाइटेड) के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के फैसले के बाद आरसीपी सिंह ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को निराश नहीं होने की अपील की है. जेडीयू महासचिव ने शुक्रवार को अपने फेसबुक वॉल पर बधाई भेजने वाले कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को बधाई के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा, "आपका स्नेह, विश्वास और सहयोग ही मेरा एकमात्र संबल है. पार्टी के कार्यकर्ताओं को मेरे मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाने के लिए निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. जीवन एक निरंतर चलते रहने की प्रक्रिया है तथा और भी कई अवसर आते रहेंगे, मंजिलें आती रहेंगी."
आरसीपी सिंह ने लोगों से अपील करते हुए आगे लिखा, "हमें निराश होने के बजाय और भी अधिक ऊर्जा के साथ पार्टी एवं संगठन को मजबूत करना है और पार्टी को पूरी मजबूती के साथ अपनी सेवाएं देते हुए नए मुकाम पर पहुंचाना है." गौरतलब है कि गुरुवार को जेडीयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा चल रही थी, उसमें सबसे आगे नाम आरसीपी सिंह का था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई भी देनी शुरू कर दी थी.
बाद में हालांकि शपथ ग्रहण समारोह के पहले जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने की घोषणा करते हुए कहा था कि मोदीनीत मंत्रालय में शामिल होने के लिए बीजेपी की पेशकश 'प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व' है. ये जेडीयू को स्वीकार नहीं. लेकिन, उन्होंने दोहराया कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनी रहेगी.