रामपुर: मुंह काला कर रेप के आरोपी को कराई भैंस की सवारी, पिटाई के बाद पहनाई जूतों की माला
एबीपी न्यूज | 18 Sep 2018 05:22 PM (IST)
आरोप है कि आरोपी ने मासूम को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.पीड़ित किसी तरह खेत से घर पहुंचा, और पीड़ित किशोर ने पूरी घटना जानकारी परिजनों को दी.
रामपुर: यूपी के रामपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब लोगों ने एक शख्स को मुंह काला कर भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया. उसे जूतों की माला भी पहनाई गई थी. दरअसल शख्स पर 8 साल के मासूम किशोर से कुकर्म का आरोप है. मासूम को ये शख्स उस वक्त उठा ले गया था, जब वो अपने घर बाहर खेल रहा था. आरोप है कि आरोपी ने मासूम को खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया.पीड़ित किसी तरह खेत से घर पहुंचा, और पीड़ित किशोर ने पूरी घटना जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ना सिर्फ आरोपी की जमकर धुनाई की, बल्कि आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर, उसे चप्पलों की माला पहनाकर, सारे गांव में उसे भैंसे की सवारी कराई. वहीं मौके पर जमा लोगों में से किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं रामपुर पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो कुकर्म के मामले में 377 में मामला दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि आरोपी के साथ ऐसा व्यवहार करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्वाई की जाएगी.