नई दिल्ली: बिहार से बड़ी सियासी खबर आ रही है. केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के दामाद अनिल साधु ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए आरजेडी नेता अनिल साधु ने कहा कि अगर आरजेडी उन्हें और उनकी पत्नी आशा पासवान को टिकट देती है तो वे मिलकर पासवान परिवार के खिलाफ लड़ेंगे. अनील साधू ने कहा कि उन्होंने ना सिर्फ मेरा बल्कि एससी-एसटी समुदाय के लोगों को भी अपमान किया है. इस समुदाय के लोग उनके बंधुआ मजदूर नहीं हैं.
अनिल साधु इसी साल रामविलास पासवान का साथ छोड़कर लालू यादव की आरजेडी का हाथ थाम चुके हैं. अब वे आरजेडी की टिकट पर पासवान के खिलाफ मोर्चा खोलना चाहते हैं. बता दें कि एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दो शादियां कीं. पहली शादी 1960 में राजकुमारी देवी से की, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. दूसरी पत्नी रीना से एक बेटी और एक बेटा चिराग पासवान हैं. पहली पत्नी से हुईं दोनों बेटियों के नाम ऊषा और आशा है. अनिल साधु बेटी आशा पासवान के ही पति हैं.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अनिल साधु ने ससुर पासवान के खिलाफ मोर्चा खोला हो. वे कई बार बगावत कर दूसरी पार्टियों का हाथ थाम चुके हैं. 2019 में बिहार में नरेंद्र मोदी की टक्कर सीधे महागठबंधन से है. पासवान के दामाद अनिल साधु के आरजेडी में आने से कितना फायदा होगा ये तो वक्त बताएगा.