पटना: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने रविवार को कहा कि जिस तरह से केंद्र की एनडीए सरकार ने बुलेट (गोली) की लड़ाई जीती है, वह लोकसभा चुनावों में बैलेट (मतों) की लड़ाई भी जीतेगी. पटना के गांधी मैदान में रविवार को आयोजित एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित है.
केंद्रीय मंत्री रामविलास ने आगामी लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि साथियों 'युद्ध' का मैदान आ गया है. हम जैसे 'बुलेट' की लड़ाई में जीते हैं वैसे ही 'बैलेट' की लडाई जीतेंगे और 400 से अधिक सीटों पर फिर से कब्जा करके नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाएंगे.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीति की तारीफ करते हुए रामविलास पासवान ने कहा 'आज गांधी मैदान में रैली में भाग लेने आए लोग आपको यह कहते हुए सम्मान देना चाहते हैं कि आपकी छाती का आकार कितना है? 56 इंच का नहीं, बल्कि 156 इंच का है. ” उन्होंने अनारक्षित वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए भी प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और इस फैसले को सामाजिक समरसता बनाए रखने वाला करार दिया.
यह भी पढ़ें-
LIC AAO Recruitment: 590 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू, जानें महत्वपूर्ण तारीख अमेठी से पीएम मोदी ने मनमोहन सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्होंने सुरक्षाबलों की परवाह नहीं की राजस्थान: लोकसभा चुनाव के पहले बागी नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी