प्रयागराज: बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी के दलित युवक अजितेश से शादी का जो सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह फर्जी बताया जा रहा है. दरअसल सर्टिफिकेट के आधार पर दोनों की शादी प्रयागराज के जिस मंदिर में होने का दावा किया जा रहा है, वहां के महंत ने उनके मंदिर में न तो इस तरह की कोई शादी हुई है और न ही उनके यहां से कोई सर्टिफिकेट जारी किया गया है.

वायरल मैरिज सर्टिफिकेट से यह दावा किया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी ने दलित समुदाय के अजितेश से प्रयागराज के बेगम सरांय इलाके में गंगा नदी के तट पर स्थित राम जानकी मंदिर में चार जुलाई को शादी की है. सर्टिफिकेट को आचार्य विश्वपति जी शुक्ल की तरफ से जारी किया गया है.

एबीपी न्यूज़ की टीम सर्टिफिकेट में दिए गए पते के आधार पर पर जब प्रयागराज के बेगम सरांय इलाके में गंगा तट पर स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची, तो वहां के लोगों ने चार जुलाई को मंदिर में किसी तरह की शादी होने से इंकार किया.

राम जानकी मंदिर के महंत परशुराम सिंह के मुताबिक़ उनके यहां घर वालों की सहमति के बिना इस तरह से शादी कराई ही नहीं जाती. महंत परशुराम सिंह का तो यह भी दावा है कि उनके मंदिर से इस तरह के सर्टिफिकेट भी जारी नहीं किये जाते हैं.

सर्टिफिकेट पर जिस विश्वपति शुक्ल का नाम लिखा है, मंदिर से जुड़े लोग उससे भी अंजान बने हुए हैं. अगर मंदिर के महंत व दूसरे लोग सच बोल रहे हैं तो यह कहा जा सकता है कि इस हाईप्रोफाइल व चर्चित शादी में फर्जी सर्टिफिकेट वायरल किया जा रहा है. यह फर्जी सर्टिफिकेट किसने जारी किया है और विधायक की बेटी ने कहां शादी की है, इसका भी पता चलना ज़रूरी है.