लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी. आतंकवादियों को मार भगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाल करना मोदी सरकार के शीर्ष एजेंडे में शामिल है.
लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ ने मोदी सरकार के जम्मू और कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को दोहराया.
महबूबा सरकार से समर्थन वापसी देशहित में लिया गया फैसला: योगी आदित्यनाथ
उन्होंने एक निजी अस्पताल के समारोह के बाद कहा कि आतंकवादी संगठनों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर चेतावनी दी और कहा कि सुरक्षाबल ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार है.
गृहमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब एक दिन पहले ही बीजेपी ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटना का हवाला देकर पीडीपी नीत सरकार से अपना नाता तोड़ लिया था.