नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर बरपा पर रहा है तो वहीं उत्तर प्रदेश के कुल जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी लखनऊ ने जानकारी गी है कि हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी जिलों और इन जिलों के आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान ओलावृष्टि और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इन इलाकों में तेज आंधी चलने की भी संभावना है.
बता दें कि राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बढ़ते तापमान से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. शनिवार को भी पारा करीब 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. ऐसे में आज लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. इससे पहले बृहस्पतिवार को 45 डिग्री के करीब पहुंचे पारे ने शहरियों को तेज धूप और लू के थपेड़ों से बेहाल किया था.
देशभर के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. आग उगलते सुरज ने पिछले 75 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए. गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारे को 50.8 डिग्री के पार पहुंचाया दिया. राजस्थान के चुरु में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. वहां 49.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. देश में इस साल हिटवेव की वजह से अबतक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
आधे से ज्यादा देश पर प्रचंड गर्मी की मार, अब तक 30 लोगों की मौत, राजस्थान के चुरु में पारा 50 के पार
मोदी सरकार में शामिल होने से मना करने वाले नीतीश का कैबिनेट विस्तार आज, BJP को नहीं मिलेगी जगह- सूत्र तीन भाषा प्रणाली पर सरकार ने दी सफाई, जावड़ेकर बोले- हम किसी पर भाषा थोपना नहीं चाहते
यह भी देखें