अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीसरे दिन अमेठी-रायबरेली के दौरे पर हैं. राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बच्ची का गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा है मिलिए अमेठी की दीपाली से जिसके पास हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण सन्देश है. सोमवार को राहुल अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे थे.
वीडियो में लड़की गाना गाते नजर आ रही है जिसके बाल कुछ इस तरह से हैं...
आंसू खुशी के गम के, होते हैं एक जैसे, इन आंसुओं की कोई पहचान नहीं होती
राहुल वहां लोगों से मिले. वहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, किसानों, आम नागरिकों की समस्याएं सुनी. छात्राओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि देश में जो कानून हैं उन्हें ग्रामीण स्तर लागू क्यों नहीं किया जाता है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अब हमारी सरकार नहीं है, देश मोदी जी चला रहे हैं आप उन्हीं से पूछिए. जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे.
इसपर छात्रा ने तपाक से पूछा कि यहां बिजली-पानी की समस्या है आप अमेठी को लेकर ही बोल दीजिए. इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ''अमेठी को तो योगीजी चला रहे हैं. मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है. न ही वह बिजली दे रहे हैं, ना पानी दे रहे हैं. ये सब काम उन्हें करने चाहिए, लेकिन वह तो कुछ और कर रहे हैं.''
पाली गांव में राहुल ने किसानों की समस्याएं सुनी. किसानों ने राहुल को सिंचाई की दिक्कत, खराब सड़क, आवारा जानवरों से परेशानी और फसल के उचित दाम न मिलने जैसी समस्याएं बताईं. राहुल ने उनकी समस्याएं संसद में उठाने का भरोसा दिलाया.