भुवनेश्वरः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. ओडिशा में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. राहुल गांधी ने कहा, ''मुझे वरूण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने संबंधी अटकलों की कोई जानकारी नहीं है.''

बता दें कि मीडिया में कई ऐसे रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि वरुण गांधी आने वाले समय में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वरुण गांधी भी कई बार अपनी ही पार्टी बीजेपी के रुख से अलग बयान दे चुके हैं.

वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को उस समय और अधिक बल मिला था जब हाल ही में दिल्ली आयोजित पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे. हालांकि अभी तक वरुण गांधी ने भी इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है.

वरुण गांधी सुलतानपुर से सांसद हैं उनकी मां मेनका गांधी केंद्र की बीजेपी सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री हैं. मेनका गांधी पीलीभीत से सांसद हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वरुण गांधी के समर्थकों को लग रहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

शिवसेना ने फिर की प्रियंका गांधी की तारीफ, कहा- इंदिरा गांधी की तरह 'हुकुम की रानी' साबित होंगी

2013 में पार्टी ने महासचिव और पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था. साल 2014 के आम चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी ने धीरे धीरे उन्हें सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया. कई मौकों पर उन्हें सलाह भी गई कि वह अपनी बयानों से पार्टी की मुश्किलें न बढ़ाएं.

राहुल ने बहन प्रियंका गांधी को रायबरेली से लड़ाने के संकेत दिए, 4 फरवरी को लखनऊ में संभालेंगी चार्ज

मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड: प्रियंका गांधी करेंगी कांग्रेस का बेड़ा पार?