लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा आगामी 11 फरवरी को अपने भाई एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ जाएंगी. अपने तीन दिनों के प्रवास के दौरान प्रियंका पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं के साथ संवाद करेंगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी होंगे जिनको प्रश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है.
प्रियंका और सिंधिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में 12,13 और 14 फरवरी को पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी संगठन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि प्रियंका 23 जनवरी को पार्टी की महासचिव बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश दौरे पर जा रही हैं. पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है.
प्रियंका और सिंधिया ने बुधवार को पदभार संभाला था.
23 जनवरी को मिली थी जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 जनवरी को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी. महासचिव के रूप में प्रियंका ने छह फरवरी को पदभार संभाला था. पदभार संभालने के बाद प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उससे वो खुश हैं. उन्होंने जिम्मेदारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा.