उन्नाव: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सपूतों के परिवारीजनों से बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन के माध्यम से शहीद अजीत कुमार आज़ाद के पिता से भी फोन पर बात कर अपना दुःख जताया.


पुलवामा हमले के बाद नौशेरा में बारुदी सुरंग विस्फोट में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद, 7 मार्च को होने वाली थी शादी


प्रियंका गांधी ने शहीद के पिता से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस गहरे संकट और दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं. आपके पुत्र ने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की बलि दी है. उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.


प्रियंका गांधी ने शहीद अजीत की पुत्री श्रेया से भी बात की. श्रेया ने प्रियंका गांधी को बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है तो प्रियंका ने श्रेया को डॉक्टर बनने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.


सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलने वाला, इस्लामाबाद-लाहौर पर हमला करे मोदी सरकार: शिवसेना


दो दिन पहले पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवान
बता दें कि ये आईईडी बलास्ट जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुआ है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था.