लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. पिछले कुछ महीनों से वे लगातार यूपी सरकार को आड़े हाथों ले रही हैं. ताजा मामला संगीत सोम से जुड़ा है जिन पर से यूपी सरकार कुछ मुकदमे हटा रही है.
प्रियंका ने ट्वीट किया- कोर्ट-कचेहरी अब कुछ नहीं. भाजपा की है सरकार तो अपराधियों को डर काहे का? कुलदीप सिंह सेंगर को संरक्षण दिया जाएगा. संगीत सोम से मुकदमे हटा दिए जाएँगे. तो अपराधी डरेंगे कैसे?"
संगीत सोम पर 2003 से 2017 के बीच में करीब 7 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान धारा 144 के मुकदमे भी शामिल थे. इन मुकदमों के बारे में शासन ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है जिसके बाद कोर्ट के जरिए मुकदमे वापसी की जाएगी.
इससे पहले बाराबंकी की एक खबर पर प्रियंका ने ट्वीट किया था- इस अमानवीय घटना ने हम सबको झकझोर कर रख दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम है. कब तक चलेगा ऐसे?"
आपको बता दें कि यूपी से जुड़े मामलों में प्रियंका काफी सक्रिय हैं. सोनभद्र के उम्भा कांड पीड़ितों से उन्होंने हाल ही में मुलाकात की थी. इससे पहले जब ये मामला सामने आया था तब भी प्रियंका ने पीड़ितों को आर्थिक मदद दी थी और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.