यूपी: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी, हुआ था जानलेवा हमला
प्रियंका गांधी, अदिति सिंह से मिलने रायबरेली पहुंची हैं. पहले प्रियंका कांग्रेस के ऑफिस पहुंचीं जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह भी प्रियंका गांधी से मिलने के लिए पहुंचे.

रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी, अदिति सिंह से मिलने रायबरेली पहुंची हैं. पहले प्रियंका कांग्रेस के ऑफिस पहुंचीं जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह भी प्रियंका गांधी से मिलने के लिए पहुंचे.
आपको बता दें कि रायबरेली की सदर सीट से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में उनकी और काफिले में शामिल गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में अदिति सिंह भी घायल हुई हैं. अदिति सिंह ने बीजेपी नेता और रायबरेली से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर हमले कराने का आरोप लगाया है. यह घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा के पास की है.
दरअसल, अदिति सिंह रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही वोटिंग में अपने समर्थकों के साथ जा रही थीं. अवधेश सिंह, सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी दिनेश सिंह के भाई हैं.
मामला बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस विधायक अदिति का है लिहाजा इस मामले में लखनऊ में बैठे अफसर भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. यह अलग बात है कि अफसर रायबरेली पुलिस से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं लेकिन कैमरे पर कोई कुछ भी नहीं बता रहा.
अदिति ने कही ये बात
अदिति सिंह ने मीडिया से कहा, "मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया. शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमलावरों के पास हथियार थे. मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई."
अदिति सिंह ने एक बयान में कहा कि दिनेश सिंह ने अपने स्कूल के सामने मुझपर घेराबंदी करके हमला कराया. उनके पास हथियार थे, पत्थर थे, आयरन रॉड थे उससे मुझपर हमला हुआ. माता रानी की कृपा से मैं बच गयी. मेरे ड्राइवर ने व अन्य ने बयान दिया है.
Source: IOCL





















