प्रयागराज: मानसून की ज़ोरदार बारिश की वजह से महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्से जहां बाढ़ व जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं कुंभ नगरी प्रयागराज में मानूसन ने अभी तक दस्तक ही नहीं दी है. प्रयागराज में मानसून तकरीबन बीस दिन पिछड़ चुका है और यहां के लोगों को आसमान से राहत की बूंदें गिरने का बेसब्री से इंतजार है. बारिश न होने से गर्मी और बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है.

इस गर्मी में कूलर- पंखे और एसी सब के सब फेल हो चुके हैं. गर्मी को मात देने के लिए तमाम लोग वाटर पार्क्स व स्वीमिंग पूल का सहारा ले रहे हैं. लोग पानी के अंदर रहकर गर्मी को मात देने की कोशिश करते हैं. पानी मे जाने वाले लोग बाहर निकलने का नाम ही नहीं लेते हैं. लोगों का कहना है कि पानी मे रहते हुए उन्हें काफ़ी राहत मिलती है.

सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों के चलते प्रयागराज का जन जीवन बेहाल हो गया है. यहां दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और लोग बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं. रिकार्डतोड़ गर्मी की वजह से रोज़ाना सैकड़ों लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं.

बेतहाशा गर्मी का कारोबार पर भी बुरा असर पड़ रहा है. 2013 और 2016 में भी तापमान ने अड़तालीस डिग्री का आंकड़ा पार किया था. प्रयागराज में पिछले कई दिनों तापमान सैतालीस डिग्री से ज़्यादा रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से करीब सात डिग्री ज़्यादा है.

प्रयागराज में मानसून पचीस जून के करीब दस्तक देता है. ऐसे में यहां के लोगों को फिलहाल झुलसा देने वाली गर्मी से निजात के लिअ बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

यूपी: अनोखे आयोजन का गवाह बना वाराणसी, इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करवाई गई मेंढक और मेंढकी की शादी

यूपी: दो साल में हर घर तक पाइप लाइन से पहुंचेगा पानी- योगी आदित्यनाथ

यूपी: राहुल गांधी के इस्तीफे पर बोलीं बहन प्रियंका- आपने जो किया, उसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है