पटना: जेडीयू के दो पूर्व रणनीतिकार आपस में भिड़ गए हैं. जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर पर बौद्धिक संपदा चुराने के आरोप में शाश्वत गौतम ने पटना के पाटलिपुत्र थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पाटलिपुत्र के थाना प्रभारी ने कहा कि शाश्वत गौतम ने लिखित शिकायत दर्ज की है.
वहीं शाश्वत गौतम ने कहा, ''प्रशांत किशोर ने मेरी बौद्धिक संपदा चुराई है. मेरे दिमाग में एक आइडिया आया था जिस पर मैं काम कर रहा था. वह आइडिया था 'बात बिहार की'. इस प्रोजेक्ट पर मैं पहले से काम कर रहा था और इसका सात जनवरी को रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था. इस आइडिया पर ओसामा नाम का एक शख्स मेरे साथ काम कर रहा था और उसके पास मेरा लैपटॉप था.''
शाश्वत गौतम ने कहा कि ओसामा पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव भी लड़ चुका था और प्रशांत किशोर के संपर्क में भी था. ओसामा, प्रशांत किशोर के पास मेरा लैपटॉप का डाटा लेकर चला गया. 20 फरवरी को प्रशांत किशोर ने 'बात बिहार की' नाम से कार्यक्रम की शुरआत कर दी. वहीं पुलिस ने प्रशांत किशोर के खिलाफ फर्जीवाड़ा और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 420, 120-B, 471, 406 और 467 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले में प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-
खुद से 10 साल बड़ी प्रियंका चोपड़ा की उम्र को लेकर निक जोनास ने दिया ये बयान
सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने इन्हें बताया फेवरेट क्रिकेटर