नई दिल्ली: आज यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पांचों राज्यों में वोटिंग चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को नतीजे आ जाएंगे.
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही हर तरफ हलचल बढ़ गई है. आपको बताते हैं कि किसने क्या कहा है- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता, पंजाब हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी. हमने अपना मेनिफेस्टो विस्तारपूर्वक बनाया है, हमने किसानों से लेकर बेरोजगारी तक हर बात को अपने मेनिफेस्टो में शामिल किया है. हमने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि लॉ एंड ऑर्डर के चलते चुनाव एक ही चरण में कराए जाएं. आपको बता दें कि गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक चरण में, मणिपुर में दो चरण तथा उत्तर प्रदेश सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे. गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा. मणिपुर में दो चरणों में मतदान होंगे, जिनमें से पहले चरण का मतदान चार मार्च को और दूसरे चरण का आठ मार्च को होगा.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी, दूसरे चरण का 15 फरवरी, तीसरे चरण का 19 फरवरी, चौथे चरण का 23 फरवरी, पांचवें चरण का 27 फरवरी, छठो चरण का चार मार्च को और सातवें व अंतिम चरण का मतदान आठ मार्च को होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना 11 मार्च को होगी.
FULL INFORMATION यूपी विधानसभा चुनाव : सात चरणों में पड़ेंगे वोट, 11 मार्च को आएंगे नतीजे पंजाब में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीज़े उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 15 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान, 11 मार्च को आएंगे नतीजे मणिपुर में 2 चरणों में 4 मार्च और 8 मार्च को होगी वोटिंग, 11 मार्च को आएंगे नतीजे गोवा में में 4 फरवरी को होंगे विधानसभा के चुनाव, 11 मार्च को आएंगे नतीजे जानें- कब खत्म हो रहा है यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल यूपी सहित पांच राज्यों में आचार संहिता लागू, जानें- क्या होती है आचार संहिता