फर्रुखाबाद: शाहजहांपुर के हुल्लापुर में केन्द्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात दरोगा ने मंगलवार को अपनी सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. घायल अवस्था में उसे डा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आवास विकास में ग्रामीण बैंक की एक शाखा का शुभारम्भ करने के लिये आये वित्त राज्य मंत्री के सुरक्षा दल में फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ में तैनात दरोगा तारा बाबू तैनात थे. उनकी जिप्सी जनपद शाहजहाँपुर के हुल्लापुर चौराहे के निकट अयूब टायर की दुकान के सामने खड़ी थी.
सर्विस रिवाल्वर से मारी खुद को गोली बताया जा रहा है पहले दरोगा जिप्सी के पास ही खड़े होकर अपने मोबाइल से किसी से बात कर रहे थे. जिसके बाद वह दुकान के भीतर कुर्सी पर बैठ कर बातचीत करने लगे इसी दौरान उन्होंने अचानक अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल कर खुद को तीन गोलियां मार ली. दरोगा के खुद को गोली मारने की सूचना पर थानाध्यक्ष अल्लागंज, राजेपुर व अमृतपुर की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने किसी पर नहीं लगाया कोई आरोप फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि दरोगा तारा बाबू(50 वर्ष) ने हुल्लापुर चौराहा शाहजहांपुर के पास सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने किसी भी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.