ताजिया जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आया युवक, गुस्साए लोगों ने फूंकी पुलिस जीप
udbhaws | 21 Sep 2018 07:09 PM (IST)
जानकारी के मुताबिक भटहट चौकी क्षेत्र में ताजिया जुलूस निकल रह था. उसी वक्त ताजिया उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया और उसकी चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक के झुलसने की घटना से जूलूस में शामिल लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस चौकी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.
गोरखपुर: ताजिया जुलूस के दौरान 11000 केवीए के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक झलस जाने की खबर सामने आई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने भटहट पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. लोगों ने चौकी पर पत्थरबाजी करने के साथ-साथ पुलिस की जीप को भी आग के हवाले कर दिया. मामले को बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. ये घटना गुलरिहा के भटहट चौकी की है. ताजिया जुलूस अमवा गांव से भटहट कर्बला जा रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ. पत्थरबाजी में एक दरोगा दिलीप कुमार चौधरी और एक होमगार्ड घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक भटहट चौकी क्षेत्र में ताजिया जुलूस निकल रह था. उसी वक्त ताजिया उपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया और उसकी चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक के झुलसने की घटना से जूलूस में शामिल लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस चौकी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इलाके में तनाव है पर स्थिति नियंत्रण में हैं. मौके पर आलाधिकारियों का आना लगातार जारी है.