नई दिल्ली: अगर कोई कहे कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के सामने पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता चिराग पासवान की जमकर तारीफ की तो सबका चौंकना स्वाभाविक है. लेकिन ये सही है. इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली. दरअसल लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की पहली बैठक मंगलवार को बुलाई गई थी. बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सांसदों को अच्छे सांसद बनने और संसद सत्र से सीखने के लिए गुरुमंत्र भी दिया. इसी क्रम में बोलते बोलते पीएम ने चिराग पासवान का ज़िक्र दिया. पीएम ने अपने सांसदों से चिराग पासवान से सीखने की सलाह दी.

चिराग पासवान से सीखें युवा सांसद- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने खासकर नए और युवा सांसदों के सामने चिराग पासवान की नज़ीर पेश की. उन्होंने कहा कि चिराग जिस तरह से संसद की बहस में अपने भाषण की तैयारी करते हैं वो सीखने लायक है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने संसद सत्र के दौरान चिराग पासवान की सदन में लगातार उपस्थिति की भी खूब सराहना की और अपने युवा सांसदों को भी वही आदत अपनाने की सलाह दी.

लगातार ‘मास्टरजी’ के अवतार में हैं पीएम मोदी

लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मुखिया के साथ-साथ अपनी पार्टी के सांसदों के लिए मास्टरजी की भूमिका में भी नज़र आ रहे हैं. मंगलवार की बैठक में पीएम ने एक बार फिर सांसदों को अच्छा सांसद बनने की सीख देते हुए संसद को एक विश्विद्यालय की तरह देखने की सलाह दी. तीन तलाक़ बिल पर लोकसभा में अपने सांसदों की कम उपस्थिति पर भी पीएम ने नाराज़गी दिखाई. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री चुनने के लिए बुलाई गई एनडीए की बैठक में भी पीएम ने सभी सांसदों , विशेष कर नए सांसदों को उनके आचरण के बारे में सलाह दिया था.