पीएम मोदी आज वाराणसी को देंगे 557 करोड़ की सौगात, कल मिले थे बच्चों से, किया था स्टेशन का दौरा
एजेंसी | 18 Sep 2018 08:07 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में कमल के फूल चढ़ाये और दुग्धाभिषेक किया. मोदी ने बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने जन्मदिन के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में कमल के फूल चढ़ाये और दुग्धाभिषेक किया. मोदी ने बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. विश्वनाथ मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री ने काशी विद्यापीठ और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के उन छात्रों से बातचीत की जो डीरेका में गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. प्रधानमंत्री ने मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का औचक दौरा किया और प्लेटफॉर्म एक पर कुछ समय बिताया. इसके बाद वह डीजल रेल कारखाना (डीरेका) के अतिथिगृह चले गये. मोदी ने नरूर गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से भी संवाद किया. मोदी ने बच्चों को जीवन में सफलता के मंत्र दिये. पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने किया अस्पतालों का दौरा, मरीजों को बांटे फल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने नरउर स्थित प्राइमरी स्कूल में बच्चों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न मामलों पर बात की. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कहा कि वे निडर बनें और सवाल पूछने में कभी ना घबराएं. सवाल पूछेंगे, तभी सीखेंगे. मोदी ने बच्चों से विभिन्न विषयों पर बात की और उन्हें खेल की आवश्यकता के बारे में भी बताया. उन्होंने बच्चों से कहा कि खेल भी बहुत जरूरी है. जिंदगी में विभिन्न क्षमताओं को आत्मसात करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे हमेशा काम आती हैं. समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के झंडे पर हैं मुलायम और शिवपाल की फोटो, देखिए तस्वीरें अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर खुश नजर आ रहे बच्चों ने कहा कि मोदी काका ने उनसे कहा है कि ‘खेलोगे तो खिलोगे’. प्रधानमंत्री ने उन्हें मेहनत करके आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिंदगी में आने वाले परेशानियों से कभी ना घबराएं. इसके पूर्व, वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी की. मोदी आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एम्फीथियेटर में 557 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.