जरूरतमंदों को मुद्रा बैंक से जोड़ने का काम करें बीजेपी कार्यकर्ता: पीएम नरेंद्र मोदी
एजेंसी | 29 Aug 2018 04:15 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया और लोगों को मुद्रा बैंक से जोड़ने तथा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक ले जाने को कहा.
(फाइल फोटो)
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया और लोगों को मुद्रा बैंक से जोड़ने तथा सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता तक ले जाने को कहा. प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के मंडल कार्यकर्ताओं से 'नरेंद्र मोदी एप' के जरिये संवाद किया. इस दौरान रविदास मंडल के अध्यक्ष दीपक राय ने कहा कि मुद्रा बैंकिंग से बहुत सारे लोगों को लाभ तो हुआ है लेकिन अब भी गरीब व्यवसायी सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं. राय के अनुसार,"इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों से संपर्क करें और उन्हें मुद्रा बैंक से जोड़ने का काम करें." शिवपाल सिंह आर-पार के मूड में, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करने में जुटे 'आयुष्मान भारत' को लेकर योगी सरकार सक्रिय, यूपी के 6 करोड़ लोगों को होगा फायदा कैंट मंडल के महामंत्री मधुप सिंह ने जब प्रधानमंत्री से जानना चाहा कि पार्टी कार्यकर्ता किस तरह सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं. इस पर मोदी ने कहा कि जनता तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाये. कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में कारगर कड़ी हैं. सरकार के कार्यक्रम तभी सफल होंगे जब कार्यकर्ता जनता के बीच रहकर अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाएंगे. प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि 21 से 23 जनवरी तक शहर में आयोजित होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन काशीवासियों का होना चाहिए. उन्होंने इससे पहले शहर को सजाने संवारने के टिप्स भी कार्यकर्ताओं को दिये. लंदन की गोरी मेम पर आया यूपी के देसी छोरे का दिल, लगा 5 लाख का चूना भारत को समझने के लिए हमको संस्कृत की शरण में जाना पड़ेगा: सीएम योगी