पीलीभीत: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार में नेताओं के विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है. इसमें हर पार्टी के छोटे से लेकर स्टार नेता तक शामिल हैं. इन नेताओं की लिस्ट में अब बीजेपी सांसद वरुण गांधी का नाम भी जुड़ गया है. वरुण गांधी ने पीलीभीत से गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज वर्मा को लेकर एक ऐसा ही बयान दिया है. वरुण गांधी ने एक सभा के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी हेमराज वर्मा को श्रद्धांजलि देने की बात कह डाली. हेमराज सही सलामत हैं और चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल कुछ दिन पहले पीलीभीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक जनसभा की थी. जिस पर वरुण गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव को मेरी शुभकामनाएं और उनके प्रत्याशी हेमराज वर्मा को मेरी ओर से श्रद्धांजलि. जब गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा से वरुण गांधी के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वरुण गांधी डरे हुए है और इस बार उनकी जमानत जब्त होने वाली है. हेमराज ने कहा कि वरुण का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वो पहले भी ऐसे ही बयान दे चुके हैं.

गोरखपुर से टिकट पाने वाले अभिनेता रविकिशन के बारे में जानें कुछ रोचक बातें

मथुरा वालों, हेमा को बड़ी जीत नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ जाउंगा- धर्मेंद्र

बीजेपी ने जूताकांड से विवादों में आए शरद त्रिपाठी का टिकट काटा

यूपी: बीजेपी ने 7 और उम्मीदवार घोषित किए, गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे रवि किशन