पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक ही परिवार के 5 लोगो की दूध में जहर देकर हत्या कर दी गई. इस सामूहिक हत्याकांड की खबर लगते ही जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. घटनास्थल पर डीएम और एसपी ने पहुचकर मामले के जल्द खुलासे की बात कही है. पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की दूध में जहर देकर हत्या कर दी गई. इस सामूहिक हत्याकांड की खबर से पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल है. मृतक के बेटे के मुताबिक उनके परिवार का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था. उसे आशंका है कि रात के वक्त दो लोग आए थे जिन्होंने जहर देकर उसके परिवार के लोगों की हत्या की है. पुलिस के मुताबिक बेनीपुर का रहने वाला नेमचंद्र भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर गेटमैन था. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो वहां रसोई में खाना मिला. रात को खाना बना था, लेकिन किसी ने खाया नहीं. सब्जी और रोटियां रखी थीं. एक भगौने में दूध मिला है. पुलिस का मानना है, दूध में ही जहर मिलाया गया. बेगराज के चार बेटे हैं, तीन बेटे चेतराम, नरेश और धर्मपाल कासगंज में रहते हैं. अपने तीनों चाचा के साथ ही नेमचंद्र का बेटा और दो बेटियां रहती हैं. नेमचंद्र के पिता बेगराज भी रेलवे से रिटायर हो चुके हैं. बेगराज ने नरेश को वीआरएस लेकर नौकरी दिलाई थी. मृतक के परिवार के तीन बेटे कासगंज में रहते हैं. मृतकों में परिवार के मुखिया वेगराज 60 वर्ष,पत्नी रामवती 50 वर्ष,बेटा नेमचंद 32 वर्ष,बहु मुल्लों देवी 28 वर्ष तथा बेटी गायत्री 26 वर्ष शामिल है. गायत्री शादीशुदा थी. ससुराल वालों से विवाद चल रहा था, इसलिए अपने मायके में रहती थी. सुबह सुबह जब ग्राम वासियों की सूचना मिली तो पुलिस अधीक्षक वालेन्दु भूषण सिंह और जिलाधिकारी डा. अखिलेश मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक वालेंदु भूषण ने बताया कि दूध में जहर पाया गया है. जिससे सभी की मृत्यु हुई है. फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजन से भी बात की जा रही है. जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वही घटनास्थल पर पहुचे जिलाधिकारी डॉ अखलेश मिश्रा ने भी मौका मुआयना करते हुए जल्दी घटना का वर्कआउट करने के निर्देश दिए है.