लखनऊ: ABP न्यूज़ ने ‘ऑपरेशन सीएम की नाक के नीचे’ के तहत उत्तर प्रदेश विधानसभा की इमारत में स्टिंग ऑपरेशन करके रिश्वतखोरी का खुलासा किया है. स्टिंग ऑपरेशन में एबीपी न्यूज़ के अंडरकवर रिपोर्टर ने उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी को सरकारी स्कूलों में ड्रेस, किताब और बैग सप्लाई का ठेका दिलाने के बदले रिश्वत मांगते हुए खुफिया कैमरे में कैद किया है.

एबीपी न्यूज के अंडरकवर रिपोर्टर राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी के पास एक ऐसे शख्स के जरिए पहुंचे थे, जो खुद को सरकारी व्यवस्था के गलियारे में हर काम को एक दाम के बदले करा देने का दावा करता है.

स्टिंग ऑपरेशन: यूपी विधानसभा की इमारत में मंत्री राजभर के निजी सचिव ने ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए मांगी रिश्वत

स्टिंग में क्या खुलासा हुआ है?

राज्य मंत्री संदीप सिंह के निजी सचिव संतोष अवस्थी मंत्री जी के ही कमरे में किताबों के ठेके के बदले बिना नाम लिए वाजिब हिस्से की बात कर रहे थे. बता दें कि सरकारी विभाग के हर ठेके का टेंडर होता है, लेकिन मंत्री के कमरे में बैठकर उन्हीं का निजी सचिव संतोष अवस्थी रिश्वत मांगते हुए सरकारी ठेका दिलाने का इंतजाम कर रहा था.

स्कूल में किताब का ठेका दिलाने के लिए मंत्री का निजी सचिव पूछता है फंड कितना होगा? स्टिंग में मंत्री का निजी सचिव सरकारी ठेके के बदले टोकन के तौर पर पैसे के लिए वाजिब दाम की बात करता है.

स्टिंग ऑपरेशन: यूपी विधानसभा की इमारत में खनन मंत्री अर्चना पांडेय के भ्रष्टाचारी निजी सचिव पर बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें-