नई दिल्ली: एनडीए का साथ छोड़ चुके आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच शिक्षा के मुद्दे पर उनकी पार्टी ने आक्रोश मार्च करने का एलान किया है. राजधानी पटना में 2 फरवरी को आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया है. बता दें कि इसके अलगे दिन पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली होनी है.

पार्टी ने मुताबिक शिक्षा सुधार के लिए 25 सूत्री मांगों को राज्य सरकार ने अनसुना कर रखा है. उसने कहा, ''पिछले कुछ सालों में सरकारी निरंकुशता और अनदेखी के कारण बिहार में शिक्षा व्यवस्था लगभग चौपट हो चुकी है. सिक्षा बोर्ड से लेकर प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं.''

लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील करते हुए आरएलएसपी ने कहा कि हमारी पार्टी ने 25 सूत्री मांगों के साथ राज्यभर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक करोड़ से अधिक लोगों का समर्थन हासिल किया है. जिसे हमलोग 2 फरवरी को पटना में आयोजित आक्रोश मार्च के जरिए ज्ञापन के तौर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल को सौपेंगे.'' ये आक्रोश मार्च पटना के जेपी गोलंबर (गांधी मैदान) से राजभवन तक होगा.

यह भी देखें